Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी स्नान के लिए घाटों पर भीड़, रजाई-गद्दा लेकर पहुंचे श्रद्धालु

महाकुंभ में शाही स्नान के लिए श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने भी सभी तैयारियां कर ली है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए अधिक अपडेट

Updated : 2 February 2025, 8:37 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: महाकुंभ में 2 फरवरी को बसंत पंचमी के स्नान से पहले लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। हालांकि, मौनी अमावस्या की तरह कोई हादसा न हो, इसलिए प्रशासन की तरफ से घाटों कि निगरानी की जा रही है। लोगों को संगम नोज पर रुकने नहीं दिया जा रहा है।

घाटों पर बढ़ी भीड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बसंत पंचमी के स्नान के लिए प्रयागराज के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं लोग रजाई-गद्दा लेकर यहां आकर अपना स्थान पक्का करने लगे हैं। यहां की हवा में एक अलग ही धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल है, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कुम्भ के दौरान यह दृश्य आम हो जाता है, जब श्रद्धालु दिन और रात के ठंडे मौसम में भी पूरे श्रद्धा भाव से गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं।

सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारी

प्रशासन ने कुंभ मेला आयोजन के लिए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तमाम इंतजाम किए हैं। घाटों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, जलपुल, तंबू, शौचालय और अन्य सुविधाओं के इंतजाम भी किए गए हैं, ताकि हर श्रद्धालु को आसानी से स्नान का अवसर मिल सके।

बसंत पंचमी स्नान के बाद अगले कुछ हफ्तों में कुंभ मेले का महत्व और बढ़ेगा, जब विभिन्न धार्मिक आयोजनों और पूजन अनुष्ठानों का सिलसिला जारी रहेगा।
 

Published : 
  • 2 February 2025, 8:37 AM IST

Advertisement
Advertisement