तमिलनाडु में मैग्ना हाथी मृत पाया गया

तमिलनाडु के इरोड जिले के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में 35 वर्षीय एक मैग्ना हाथी मृत पाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 October 2023, 11:41 AM IST
google-preferred

इरोड:  तमिलनाडु के इरोड जिले के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में 35 वर्षीय एक मैग्ना हाथी मृत पाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि लोगों से कदंबुर वन क्षेत्र से दुर्गंध आने की सूचना मिलने के बाद वन अधिकारियों का एक दल पशु चिकित्सक के साथ सोमवार शाम को घटनास्थल पहुंचा, जहां उसे बिना दांत वाले नर मैग्ना हाथी का शव मिला।

अधिकारियों के मुताबिक, हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया गया और आगे के परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण अंगों के कुछ नमूने एकत्र किए गए।

उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों को बीमारी या जानवरों के बीच लड़ाई के कारण हाथी की मौत होने का संदेह है।

 

Published : 
  • 3 October 2023, 11:41 AM IST

Related News

No related posts found.