

रायबरेली में थाना भदोखर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बुधावार को शाम एक मैजिक जेसीबी में जा लड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: नेशनल हाइवे लर सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार मैजिक आगे चल रही जेसीबी में जा घुसी। जिसकी वजह से आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना बुधवार शाम की है। जब शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे से एक सवारी भरके मैजिक लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर जा रही थी। तभी भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज पुल पर तेज रफ्तार गति होने के चलते मैजिक का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और आगे चल रही जेसीबी में जा घुसा। जिसके चलते मैजिक में सवार आधा दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं मैजिक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में घायल हुए सवारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। यहां भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए आधा दर्जन सवारियों को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। पुलिस छतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।