माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार, जानिये क्या पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज की एक अदालत द्वारा हाल ही में उम्रकैद की सजा पाने वाले माफिया अतीक अहमद के बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 April 2023, 3:08 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज की एक अदालत द्वारा हाल ही में उम्रकैद की सजा पाने वाले माफिया अतीक अहमद के बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) बृजेश सिंह ने रविवार को डाइनामाइट न्यूज़  से बातचीत में डॉ. अखलाक अहमद की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि पूरी छानबीन के बाद शनिवार देर रात माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को मेरठ के नौचंदी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

सिंह के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम डॉ. अखलाक को अपने साथ लेकर प्रयागराज रवाना हो गई।

सूत्रों के अनुसार, इसी साल फरवरी में प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर मुस्लिम गुड्डू व साबिर मेरठ आए थे। उन्होंने बताया कि डॉ. अखलाक को शूटरों को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, डॉ. अखलाक पर न सिर्फ शूटरों को पनाह देने, बल्कि उनकी आर्थिक मदद कर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।

उन्होंने बताया कि डॉ. अखलाक कथित तौर पर फरार आरोपितों को शरण दे रहा था और पुलिस से भागने में उनकी मदद भी कर रहा था।

गौरतलब है कि उमेश पाल वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या मामले के अहम गवाहों में शामिल था। उमेश पाल की हत्या के मामले में अभियुक्त शूटर असद, मुस्लिम गुड्डू, अरमान गुलाम और साबिर अभी फरार हैं।

Published : 
  • 2 April 2023, 3:08 PM IST