Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, सुरंग धंसने से मलबे में दबे मजदूर, बचाव अभियान जारी

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के कटनी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक सुंरग में कई मजदूर दब गए है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूंज़ पर

मध्य प्रदेश के कटनी में हुआ एक बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के कटनी में हुआ एक बड़ा हादसा


कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। कटनी के स्लीमनाबाद के पास में चल रहे  एक निर्माण कार्य के दौरान सुरंग के अचानक धंस गई, इस दौरान वहां काम करे रहे 9 मजदूर मलबे में दब गए। 

जिन्हें बचाने के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मलबे से 7 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जा चुका है। वहीं मलबे में दबे दो मजदूरों को बचाने के लिए कोशिश की जारी है। रेस्क्यू टीम का बचाव अभियान भी जारी है।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश: यात्रियों के भरी नाव पलटने से बड़ा हादसा, 3 बच्चों समेत 7 की मौत, जानिए पूरा मामला

बता दें कि ये हादसा कटनी में बरगी नहर परियोजना के अंतर्गत हो रहे भूमिगत नहर के कार्य के दौरान  शनिवार देर रात को हुआ था।

इस हादसे के बारे में बात करते हुए स्लीमनाबाद के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट यानी SDM एस एम गौतम और पुलिस अधिकारी मोनिका तिवारी ने कहां कि सुंरग में फंसे हुए सभी मजदूर जीवित हैं। उन्हें भी बचाने के लिए कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और बचाव दल के सदस्य सुरंग में फंसे हुए दो और मजदूरों को बचाने के लिए जी जान से काम कर रहे हैं।










संबंधित समाचार