Madhya Pradesh: ट्रेन में मामूली कहासुनी के बाद नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या, जानिए पूरा मामला

मध्यप्रदेश के सागर जिले में ट्रेन में आपसी कहासुनी के बाद एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2024, 1:01 PM IST
google-preferred

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले में ट्रेन में आपसी कहासुनी के बाद एक किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार हर्ष पिता राजेंद्र पाठक (15) बुधवार को दमोह जिले के पथरिया रेलवे स्टेशन से अपनी नानी के घर से वापस सागर लौट रहा था। इस दौरान ट्रेन में एक युवक गालीगलौज कर रहा था, जिससे हर्ष की कहासुनी हो गई। इसी बात पर मकरोनिया स्टेशन के पास आरोपी ने हर्ष पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से हर्ष की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया है। 

मकरोनिया सीएसपी नीलम चौधरी ने बताया कि नानी के घर पथरिया से लौटते समय ट्रेन में नाबालिग की आरोपी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने हर्ष पाठक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।