Madhya Pradesh: सीधी में मकर संक्रांति के मेले में भोजन करने से कई लोग बीमार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शनिवार को मकर संक्रांति के मेले में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 January 2023, 12:08 PM IST
google-preferred

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शनिवार को मकर संक्रांति के मेले में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बीमार हुए लोगों की संख्या के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा कि उनका रामपुर नैकिन और चुरहट के अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

जिलाधिकारी साकेत मालवीय ने कहा, ‘‘चिकित्सकों के दल को रामपुर नैकिन और चुरहट भेजा गया है। महेशन घाट मेले में भोजन करने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए। इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।’’

अन्य अधिकारियों ने बताया कि बीमार पड़े लोगों ने वहां चाट और पानीपूरी खाई थी।