Madhya Pradesh: अस्पताल प्रबंधन ने गर्भवती पत्नी से साफ कराया खून से लथपथ बेड

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में शनिवार को मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 November 2024, 11:16 AM IST
google-preferred

डिंडौरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी (Dindori) में शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) द्वारा इंसानियत को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। हमले में घायल पति की मौत (Dead) के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने मृतक (Deceased) की पत्नी (Wife) से बेड पर लगा खून साफ कराया। पीड़िता पांच महीने की गर्भवती (Pregnant) थी, उसके पति की मौत हो चुकी थी। परिवार के दो सदस्य पति से कुछ पहले ही दम तोड़ चुके थे।

इसके बाद भी स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन ने मानवता नहीं दिखाई। इस घटना से समाज के लोगों का स्वास्थ्य विभाग के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला डिंडौरी जिले के एक अस्पताल का है। यह घटना कथित तौर पर गदासराय स्वास्थ्य केंद्र (Gadasarai Health Center) की बताई जा रही है। 

पीड़ित महिला

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक नंवबर की शाम हुए जमीनी विवाद से जुड़ा है। 

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने पीड़ित परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में पिता समेत उसके तीन बेटों को आरोपियों ने बुरी तरह पीटा और धारदार हथियार से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

हमले में घायल बुजुर्ग पिता और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो भाइयों शिवराज और रामराज को गंभीर हालत में गाड़ासरई के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। खून से लथपथ शिवराज का स्वास्थ्य केंद्र में पड़े एक बेड पर लेटाकर इलाज किया जा रहा था। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसकी पांच महीने की गर्भवती पत्नी से उसी बेड को साफ कराया गया, जिस पर कुछ देर पहले शिवराज की मौत हुई थी। 

डॉक्टर और स्टाफ को नोटिस जारी 
मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले के अस्पताल में मृतक की पत्नी से बेड साफ कराने की तस्वीरें सोशल वायरल पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने इस घटना को बड़ी लापरवाही माना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर समेत पूरे स्टॉफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

प्रबंधन क्या बोला
जिला प्रशासन की ओर से सभी को नोटिस भी जारी किया गया है। अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर चंद्रशेखर टेकाम ने घटना को लेकर कहा कि गर्भवती महिला से बेड सफाई कराने जैसी कोई शिकायत नहीं मिली है। महिला ने सबूत जुटाने के लिए बेड पर बिखरे खून को कपड़े से समेटा था। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 2 November 2024, 11:16 AM IST