मध्य प्रदेश सरकार रानी दुर्गावती, अवंती बाई लोधी के सम्मान में पुरस्कार शुरू करेगी

मध्य प्रदेश की कैबिनेट ने रानी दुर्गावती और रानी अवंती बाई लोधी के नाम पर दो पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 January 2024, 11:34 AM IST
google-preferred

जबलपुर:  मध्य प्रदेश की कैबिनेट ने रानी दुर्गावती और रानी अवंती बाई लोधी के नाम पर दो पुरस्कार शुरू करने का फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मध्य प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट की बैठक के बाद बुधवार को यह जानकारी साझा की। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर स्थित शक्ति भवन में की, जो सरकारी बिजली कंपनियों का मुख्यालय है।

विजयवर्गीय ने कहा कि कैबिनेट ने महान रानी दुर्गावती और रानी अवंती बाई लोधी की स्मृति में वार्षिक सम्मान शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाली और समाज में असाधारण योगदान देने वाली महिलाओं को दिया जाएगा।

विजयवर्गीय ने कहा कि इसके अलावा कैबिनेट ने इन रानियों के जीवन पर अध्ययन के लिए राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रवृति शुरू करने का भी फैसला किया है। इसके अलावा आदिवासियों द्वारा तोड़े गये तेंदूपत्ता पर प्रति बोरा 4,000 रूपये देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के खजाने पर 165 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने बाजरा उत्पादन (श्री अन्न) को बढ़ावा देने का भी निर्णय लिया। मंत्री ने कहा कि रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के तहत बाजरा उगाने वालों को प्रति किलोग्राम 10 रुपये दिये जायेंगे।

कैबिनेट ने राज्य में सिंचाई क्षेत्र को 65 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके लिए 32,000 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

 

Published : 
  • 4 January 2024, 11:34 AM IST

Related News

No related posts found.