मध्य प्रदेश: नियंत्रण खोने से बारातियों से जा टकराया डंपर, गई कोई लोगों की जान

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के थाना सुल्तानपुर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 45 पर ग्राम घाट खमरिया में एक अनियंत्रित डंपर ने बारातियों को कुचल दिया, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बारातियों को डंपर ने कुचला
बारातियों को डंपर ने कुचला


 नई दिल्ली:  मध्यप्रदेश के एक जिले के थाना सुलतानपुर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 45 पर ग्राम घाट खमरिया में डंपर का नियंत्रण खोने पर वह डंपर बरातियों से जा टकराया और कुचल दिया। 
जिसके कारण कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जहां से प्राथमिक पचार के बाद सभी घायलों को भोपाल एम्स अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया  गया। 
 

घटना की जानकारी पाते ही  जिले के कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे और एसपी विकास कुमार सहवाल घायलों को  से मिलने मौके पर पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज़ में संवादाता के मुताबिक आंचल खेड़ागांव में नर्मदापुरम  (होशंगाबाद) से एक बारात वहां पहुंची थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने अपना नियंत्रण खो दिया और सभी बरातियों से जा टकराया और उनके ऊपर से गुजर गया। 
 

6 लोगों की मौत और लोगो की हालत  गंभीर

ग्राम घाट खमरिया के इस दर्दनाक हादसे में अभी तक लगभग 6 लोगो की मौत हो  चुकी है , वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।  घटना के दौरान सभी लोगों में चीख पुकार मच गया।  रायसेन पुलिस अधीक्षक शाहवाल ने इसकी पुष्टि की है।

रायसेन जिले में रविवार को एक गैस टैंकर के गड्ढे में गिरने से वाहन में आग लग गई। जिसके कारण  टैंकर के चालक और और खलासी की जलकर मौत हो गई। 


ये दुर्घटना  करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है. थाना प्रभारी रजत सराठे ने बताया कि एलपीजी ले जा रहे टैंकर के चालक  ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन गड्डे में गिर गया और टैंकर में आग लग गई.










संबंधित समाचार