लखनऊ: वसीम रिजवी बोले- वक्फ बोर्ड संपत्तियों से हटाए जाएंगे कट्टरपंथियों के कब्जे

अक्सर विवादों में रहने वाले शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस बार फिर एक ऐसा बयान दे डाला है, जिसको लेकर विरोधी उन पर जुबानी हमला कर सकते हैं। पूरी खबर..

Updated : 11 June 2018, 6:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कुछ लोग अवैध तरीके से कब्जे की नियत से रह रहे हैं। उन्हें चिन्हित कर जल्द ही बेदखल किया जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए वसीम रिजवी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड की जमीन और मकानों पर कुछ सुन्नी मुस्लिम कब्जे की नियत से अवैध तरीके से रह रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 1 साल में बोर्ड को जो 222 शिकायतें मिली हैं, उनमे से 180 शिकायतें उन लोगों से जुड़ी हैं जो शिया वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध तरीके से काबिज हैं।

वसीम रिजवी ने बताया कि वक्फ बोर्ड की स्थानीय प्रबंध समितियों को 3 महीने का समय देकर आदेश दिया गया है कि जो भी लोग गलत तरीके से रह रहे हैं उनकी बेदखली की कार्यवाही की जाए, नहीं तो प्रबंध कमेटी के चेयरमैनों के ऊपर सिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड कड़ी कार्यवाही करेगा।
 

Published : 
  • 11 June 2018, 6:48 PM IST

Related News

No related posts found.