यूपी विधान सभा सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों के निशाने पर योगी सरकार, तीसरे दिन कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश यूपी विधान सभा के विशेष सत्र के दौरान राज्य की योगी सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। शनिवार को मानसून सत्र का तीसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा के विशेष सत्र का आज शनिवार को तीसरा दिन है। मानसून सत्र के तीसरे दिन भी आज सदन के अंदर और बाहर काफी हंगामेदार रहा। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अलावा कांग्रेस ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी की और जमकर नारे लगाये।

यह भी पढ़ें..यूपी विधान सभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज इन 17 महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश करेगी योगी सरकार 

शनिवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के साथ पार्टी के कई विधायकों ने विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने राज्य सरकार के खिलाफ अपनी तीखा विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे यूपी मे बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें..यूपी विधान सभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू, सपा विधायकों का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस ने राज्य में बढते अपराध, दलित हत्या, बेरोजगारी, ब्राह्मणों की उपेक्षा जैसे कई मुद्दों को लेकर यूपी की योगी सरकार के खिलाफ नारे लगाये।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

इसके अलावा राज्य में किसानों का समस्या, कोरोना के बेहतर इलाज की कमी, कानून व्यवस्था में गिरावट जैसे कई आरोप भी विपक्षी पार्टियों द्वारा योगी सरकार पर लगाये जा रहे हैं। 
 










संबंधित समाचार