UP में तहसीलदारों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रमोशन देकर इन्‍हें बनाया गया डिप्‍टी कलेक्‍टर

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रशासन संबंधी फैसले धड़ाधड़ ले रही है। अब यूपी सरकार ने प्रमोशन देकर तहसीलदारों को बड़ी सौगात दी है। जिससे प्रदेश में PCS अधिकारियों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2019, 10:06 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने 72 तहसीलदारों को पदोन्नति देकर बड़ी सौगात दी है। अब से यह सभी तहसीलदार डिप्‍टी कलेक्‍टर/सब-डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (SDM) होंगे। इस प्रमोशन से प्रदेश में PCS अफसरों की संख्‍या बढ़ गई है। 

उत्‍तर प्रदेश सरकार का लोगो

इसमें 1996 और 1997 बैच के तहसीलदारों को प्रमोशन दिया गया है। अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंह ने बुधवार को प्रमोशन संबंधी यह आदेश जारी किया। फिलहाल तहसीलदार से PCS अफ़सर बने यह सभी अपनी वर्तमान पोस्टिंग की जगह पर ही रहेंगे। 

बताया जा रहा है कि 23 साल बाद UP में 72 तहसीलदरों की लॉटरी खुली है। वहीं PCS एसोसिएशन और पीसीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने नए बने प्रोन्नत 72 PCS अफ़सरों को बधाई दी है।

लिस्ट