#UttarPradeshDivas: यूपी स्थापना दिवस पर CM योगी समेत कई नेताओं ने दी बधाई, पढिये कुछ खास शुभकामना संदेश

डीएन ब्यूरो

24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आने वाला उत्तर प्रदेश आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। उत्तर प्रदेश की 70वीं वर्षगांठ पर कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढिये कुछ नेताओं के बधाई संदेश

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को बधाई
सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को बधाई


लखनऊ: 24 जनवरी 1950 को अवध और आगरा को मिलाकर बने एक संयुक्त प्रांत के बाद अस्तित्व में आया उत्तर प्रदेश आज अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है। इससे पहले अंग्रेजों के शासन के समय इस प्रांत को यूनाइटेड प्रॉविंस के नाम से जाना जाता था। देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले और देश की राजनीति के लिये सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस पर सीएम योगी समेत कई नेताओं ने राज्यवासियों को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Foundation Day: यूपी मना रहा आज 70वां जन्मदिन, CM समेत कई नेताओं की बधाई, स्थापना दिवस जानिये UP से जुड़ी कुछ खास बातें

पढ़िये, यूपी स्थापना दिवस पर कुछ चुनिंदा नेताओं के शुभकामना संदेश

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा, 'उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों एवं बहनों को ‘स्थापना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश निरंतर समृद्ध और विकसित हो, यही ईश्वर से मेरी कामना है।'

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई। आइए, हम सभी 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हों।'

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बधाई देते हुए कहा, 'भारत के इतिहास, संस्कृति, आध्यात्म, कला, साहित्य, स्थापत्य, पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश का सदैव अद्भुत योगदान और विशिष्ट स्थान रहा है। आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश को इस गौरव यात्रा पर गतिमान रहने तथा प्रदेशवासियों की उन्नति व खुशहाली की कामना है।'

 समाजवादी पार्टी ने कहा 'उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस' के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। समाजवादी पार्टी प्रदेश के विकास के लिए निरंतर वचनबद्ध हैं।

 

 










संबंधित समाचार