UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिये समय सारिणी जारी, देखें सारा विवरण

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिये सरकार ने समय सारणी जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में देखिये बोर्ड परीक्षा 2021 से जुड़ी हर ताजा जानकारी

डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने घोषित किया बोर्ड परीक्षा का शैड्यूल
डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने घोषित किया बोर्ड परीक्षा का शैड्यूल


लखनऊ/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के लाखों बोर्ड परीक्षार्थियों से जुड़ी डाइनामाइट न्यूज पर सबसे पहले आप यह खबर पढ़ रहे हैं। अबसे थोड़ी देर पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड-2021 के लिये 10वीं और 12वीं की परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी है।

यूपी के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने आज यूपी बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी जारी की। यूपी में हाईस्कूल और इंटर दोनों की संयुक्त परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी।

इस बार की परीक्षाओं की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि पिछली वर्ष की तरह इस बार भी 10वीं की परीक्षा केवल 12 कार्य दिवसों में संपन्न करायी जाएंगी, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी उसी तरह केवल 15 कार्य दिनों में संपन्न होंगी। 

यह भी पढ़ें | Corona Update: बच्चों के भविष्य पर पड़ा कोरोना का असर, कहीं टली बोर्ड परीक्षा तो कहीं स्कूल-कॉलेज बंद

हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई 2021 को समाप्त होगी जबकि इंटर की परीक्षाएं 12 मई को खत्म होंगी।

उत्तर प्रदेश संयुक्त बोर्ड परीक्षा में इस बार यानि 2021 में हाईस्कूल और इंटर में कुल 56,लाख 03 हजार 813 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

यह भी पढ़ें | UP Board Exam 2021: यूपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित, सभी स्कूल भी 15 मई तक बंद

हाई स्कूल में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी और इंटर में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 16,74,022 बालक और 13,20,290 बालिकाएं शामिल होंगी। बोर्ड की 12वीं का परीक्षा में 14,73,771 बालक और 11,35,730 बालिकाएं परिक्षा में शामिल होंगे। 

डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिये पूरा समय दिया गया है। इसलिये परिक्षाओं का कार्यक्रम काफी पहले घोषित कर दिया गया है। उन्होंने सभी परिक्षार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी और पूरे मनोयोग से परीक्षा में शामिल होने की भी अपील की। 










संबंधित समाचार