UP Assembly Session: यूपी विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से, योगी सरकार 19 को पेश कर सकती है अपना अंतिम बजट
उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र 18 फरवरी से शुरू हो जा रहा है। योगी सरकार द्वारा इस सत्र में 19 फरवरी को विधान सभा में बजट पेश किया जा सकता है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा का सत्र 18 फरवरी से शुरू हो जा रहा है। योगी सरकार द्वारा विधान सभा में 19 फरवरी को बजट पेश किया जा सकता है। मौजूदा योगी सरकार का यह अंतिम बजट हो सकता है, क्योंकि अगले साल के शुरूआत में राज्य में विधान सभा चुनाव होने हैं। इस बार का विधान सभा सत्र कई मायनों में अलग होगा और पूरे सत्र के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपना पांचवां बजट पेश करेगी। 18 फरवरी से होने वाले बजट सत्र का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पास हो चुका है और इस पर बीते सोमवार को फैसला लिया जा चुका है। इससे पहले योगी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनुपूरक बजट पेश किया था। चालू वित्तीय वर्ष के लिए यूपी सरकार ने 5.12 लाख करोड़ रुपये का बजट पारित कराया था।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
विधानसभा सचिवालय उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के मुताबिक बजट सत्र 18 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा। पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपना संबोधन देंगी। प्रथम सत्र के पहले दिन राज्यपाल विधानसभा मंडप में एक साथ विधानसभा और विधान परिषद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Budget 2023-24: योगी सरकार ने पेश किया यूपी का 2023-24 का बजट, जानिये किसको क्या मिला, पढ़ें बजट की खास बातें
जानकारी के मुताबिक सत्र के अगले दिन योगी आदित्यनाथ सरकार 19 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेगी। संभवत: योगी सरकार का यह अंतिम बजट हो सकता है। अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यह बजट सत्र अहम हो सकता है।
माना जा रहा है कि विधान सभा सत्र से पहले योगी सरकार 4 फरवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो सकता है। सीएम योगी इस बार कुछ नये चेहरों को अपने मंत्रिमंडल में स्थान दे सकते हैं, जिसमें हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईएएस अफसर अरविंद शर्मा के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है।