यूपीपीएससी की परीक्षाओं का 30 जनवरी से होगा आगाज.. आयोग ने जारी किया 2019 का कैलेंडर

डीएन ब्यूरो

लोक सेवा आयोग ने 2019 की प्रथम छमाही की परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया। कैलेंडर में छोटी-बड़ी कुल दस परीक्षाएं शामिल की गई हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़ें कब-कब होंगी परीक्षायें..

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग


लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने नए वर्ष 2019 में प्रस्तावित परीक्षाओं का अर्द्धवार्षिक कैलेंडर शनिवार को जारी कर दिया है। आयोग ने जनवरी से जून 2019 के बीच होने वाली परीक्षाओं का ब्योरा दिया है।  कैलेंडर में छोटी-बड़ी कुल दस परीक्षाएं शामिल की गई हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों समय पर सिपाही भर्ती परीक्षा कराने से TCS ने खड़े किए हाथ? 

 

आयोग द्वारा जारी किया गया कैलेंडर

1. उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस-जे) मुख्य परीक्षा-2018: 30, 31 जनवरी एवं एक फरवरी 2019

यह भी पढ़ें | लखनऊ विवि की लापरवाही, कबाड़ में बेची गई परीक्षा की कॉपियां

2. समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा-2017 : 17, 18 एवं 20 फरवरी 2019

3. सहायक कुलसचिव परीक्षा 2018: पांच एवं छह मार्च 2019

4. डेंटल सर्जन स्क्रीनिंग परीक्षा 2018: 17 मार्च 2019

5. प्रोग्रामर, प्रोग्रामर श्रेणी-1, प्रोग्रामर श्रेणी-2, कंप्यूटर आपरेटर, ग्रेड बी परीक्षा 2019 के अंतर्गत कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी परीक्षा:  30 मार्च 2019

यह भी पढ़ें: इस हाई कोर्ट में 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

6. प्रोग्रामर, प्रोग्रामर श्रेणी-1, प्रोग्रामर श्रेणी-2, कंप्यूटर आपरेटर, ग्रेड बी परीक्षा 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर, प्रोग्रामर श्रेणी-1 परीक्षा: 28 अप्रैल 2019

यह भी पढ़ें | लखनऊ से LIVE: हाईस्कूल और इंटरमीटिएट की परीक्षा

7. प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017: 19 मई 2019

8.अपर निनी सचिव (उत्तर प्रदेश सचिवालय) तृतीय चरण (कंप्यूटर ज्ञान) परीक्षा 2013: 26 मई 2019

9. सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018: नौ जून 2019

10. सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन), दिव्यांगजन-बैकलाग, विशेष चयन मुख्य परीक्षा-2018: 17 जून 2019 से
 










संबंधित समाचार