लखनऊ: यूपी STF ने मुरादाबाद से इनामी बदमाश को दबोचा

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने मुरादाबाद से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी एसटीएफ (STF) ने शुक्रवार को थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद (Moradabad) से एक इनामी (Reward) बदमाश को गिरफ्तार (Arrest) किया है। बदमाश (Criminal) के पास से पुलिस ने 1 तमंचा, 8 जिंदा कारतूस और 10,670 रुपए नकद बरामद किए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियुक्त की पहचान फहीम उर्फ एटीएम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम उमरी कलां, थाना कांठ, जनपद मुरादाबाद के रुप में हुई है। फहीम उर्फ एटीएम पर पुलिस ने रू0  2,50,000/- का इनाम रखा हुआ है। वह आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ व गोवा सो वांछित अपराधी है। 

आरोपी की गिरफ्तारी  शुक्रवार रात सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा, थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद से हुई। 

पैरोल से फरार हो गया था अपराधी

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद का कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ एटीएम दिनांक 29-05-2023 को जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा हुआ था। उक्त अपराधी को पैरोल समाप्ति के बाद दिनांक 21-08-2023 को वापस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर आना था परन्तु नही आया व फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने मनोज टिबड़ेवाल आकाश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर योगी सरकार को घेरा

तब से लगातार फहीम फरार चल रहा था। उसके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट भी जारी किया गया था।उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुरादाबाद में  रू0 2,50,000/-का पुरस्कार घोषित किया तथा अपराधी की गिरफ्तारी हेतु स्पेशल टास्क फोर्स को जिम्मा दिया गया।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और फहीम उर्फ एटीएम को सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा थाना गलशहीद के पास से दबोच लिया। 

पुलिस की पूछताछ में फहीम उर्फ एटीएम ने बताया कि वह जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था व बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में सक्रिय रहकर घरों में घुसकर डकैती व नकदी लूट, आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। 

उसने बताया कि वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए घटनाओं को अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डकैती/नकदी लूट/आभूषण चोरी की घटना कारित कर रहा था। 

कई राज्यों में था वांछित अपराधी

यह भी पढ़ें | लखनऊ: रिटायर्ड जज की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत

फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। फहीम उर्फ एटीएम पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका है। इसके विरूद्ध दर्ज अन्य अभियोगो की जानकारी की जा रही है।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया की अभियुक्त के खिलाफ जनपद मुरादाबाद में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार