Lucknow: यूपी एसटीएफ ने तोड़ी गांजा तस्करों की कमर, 40 लाख का माल जब्त, ओडिशा से फतेहपुर तक फैला जाल

डीएन ब्यूरो

यूपी एटीएस ने रविवार को लखनऊ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो अभियुक्त गिरफ्तार
दो अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी एटीएस ने रविवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी से जुड़े बड़े गैंग का पर्दाफाश किया। अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है। इनका जाल ओडिशा से हरियाणा और यूपी समेत कई क्षेत्रों में फैला हुआ है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक डीसीएम गाड़ी एक मोबाइल फोन और ₹1500 नकदी बरामद हुआ है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यूपी एसटीएफ को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य इस समय काफी सक्रिय हो गए हैं। तस्कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले हैं।

मामले के खुलासे के लिये एसटीएफ की विभिन्न टीमें अधिसूचना संकलन करने में जुटी थी। दिनेश कुमार सिंह पर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर की नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद यादव एवं अशोक राजपूत द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। 

इसी दौरान यूपी एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य अवैध मादक पदार्थ गांजा की एक खेप लेकर उड़ीसा से लेकर फतेहपुर के जहानाबाद में किसी व्यक्ति को देने आने वाले हैं।

इस सूचना पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से थाना जहानाबाद थाना क्षेत्र के बकेबर बॉर्डर पर ताज ढाबा के सामने मुगल रोड हाईवे पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान डीसीएम नंबर OD-05 BL 0475 से 150 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह उड़ीसा के अंगुल स्थान से हरियाणा के हिसार हेतु स्क्रैप कागज को लोड कराकर गाड़ी को गाड़ी स्टैंड में खड़ा कर दिए थे। उड़ीसा के भुवनेश्वर के रहने वाले सुनील बहरा द्वारा उक्त अभियुक्तों से संपर्क कर पैसे का लालच देकर उक्त गांजे को फतेहपुर में किसी राजेश नाम के व्यक्ति को देने के लिए कहा गया था।

 वह सुनील बहरा द्वारा इस कार्य के लिये उपरोक्त अभियुक्तों को 30000 रुपए का भुगतान फतेहपुर के राजेश द्वारा करना बताया गया था।  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार