यूपी एसटीएफ ने CTET पेपर को हल कराने वाले अभ्यर्थी और सॉल्वर को किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा में सॉल्वर बैठाकर पेपर हल कराने वाला अभ्यर्थी और साल्वर को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में अपने स्थान पर सॉल्वर बैठाकर पेपर हल कराने वाले अभ्यर्थी और सॉल्वर को लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपी सीटीईटी की परीक्षा में सॉल्वर बैठाने वाले थे। गिरफ्तार साल्वर 2016 से पटना में रहकर सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा था लेकिन पैसे कमाने के लालच में वह पेपर सॉल्वर के रूप में अवैध कृत्यों में जुट गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लखनऊ पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई जारी है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शुभम यादव निवासी ग्राम ढेरापुर, पोस्ट कलिचाबाद, थाना बक्शा जिला जौनपुर यूपी और मनीष कुमार निवासी तिरोजपुर, पोस्ट देवहलिया, थाना दुर्गावती, जिला कैमुर, भभुआ, बिहार के रूप में की गई। मनीष कुमार सॉल्वर और शुभम यादव अभ्यर्थी है।

फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों से एसटीएफ ने 3 कूटरचित (फर्जी) आधार कार्ड,  पैन कार्ड, सीटीईटी दिसंबर 2022 के दो प्रवेश पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद किये। दोनों आरोपियों को बुधवार को सुल्तान फाउन्डेशन, बन्थरा, लखनऊ से दबोचा गया।

गिरफ्तारी की कहानी
एसटीएफ को सी-टेट की परीक्षा में नकल कराने व साल्वर बैठाकर परीक्षा कराने, परीक्षा की शुचिता को भंग कराने वाले संगठित गिरोहों के सम्बन्ध में सूचनाए प्राप्त हो रहीं थी। गिरोह की धरपकड़ के लिये एसटीएफ द्वारा एक टीम का गठन किया गया। एक सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा था आरोपी
गिरफ्तार साल्वर मनीष कुमार खरवार ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2016 से कंकड बाग पटना में रहकर सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहा था। घर की आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण वह पार्ट टाइम जाब तलाश रहा था। इसी बीच उसकी मुलाकात राजीव व सुरेन्द्र से हुई, जिनके द्वारा साल्वरों का एक संगठित गिरोह संचालित किया जाता है। रूपये कमाने के लालच में वर्ष 2019 से वह सॉल्वर बनकर अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का काम करने लगा। वह कई अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे चुका है और अब आखिरकार एसटीएफ की गिरफ्तार में आ गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बन्थरा लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा जारी है। 










संबंधित समाचार