लखनऊ: UP की गर्वनर आनंदीबेन पटेल ने हजरतगंज महिला थाने का किया निरीक्षण

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजधानी के हजरतगंज स्थित महिला थाने और साइबर सेल का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को लोगों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश भी दिये। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2019, 1:57 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हजरतगंज स्थित महिला थाने का निरीक्षण कर थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्‍होंने पुलिस कर्मचारियों से बातचीत कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था बेहतर ढंग से बनाए रखने का दिशा निर्देश भी दिया।

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुजरात की पूर्व मुख्‍यमंत्री और यूपी की वर्तमान राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने हजरतगंज महिला थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने पौधारोपण भी किया। 

उनके थाने पहुंचने पुलिस ने जवानों ने उन्‍हें सलामी देकर सम्‍मानित किया। राज्यपाल ने इस मौके पर स्कूली बच्चों से भी भेंट की। इस मौके पर लखनऊ पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी, डीएम कौशलराज शर्मा समेत दूसरे अफसर और कर्मचारी भी मौजूद रहे।