Lucknow: Transfer से नाराज UP सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्रबंध निदेशक पर लगाए गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड मुख्यालय पर आज ट्रांसफर से नाराज कर्मचारी धरना प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

UP सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन
UP सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों का प्रदर्शन


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड मुख्यालय पर आज ट्रांसफर से नाराज कर्मचारी धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंध निदेशक ने बिना किसी ट्रांसफर नीति के कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: बेरोजगारी समेत कई मद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से तीखी झड़प

कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंध निदेशक की ओर से 395 से ज्यादा कर्मचारियों को मनमाने तरीके से बिना किसी ट्रांसफर नीति के ट्रांसफर किया गया है। जिनमें 78 कर्मचारी प्रधान कार्यालय में कार्यरत हैं। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कोविड-19 किट खरीद में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प, देखिये VIDEO

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने मांग की है कि प्रबंध निदेशक की ओर से किये गए ट्रांसफर को रद्द किया जाए या उन्हें ट्रांसफर के लिए विकल्प दिया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों ने प्रबंध निदेशक को उनके पद से हटाने की भी मांग उठाई है। 










संबंधित समाचार