UP Police: योगी सरकार का 4729 हेड कांस्टेबलों को बड़ा तोहफा, प्रमोट कर बनाये गये सब इंस्पेक्टर, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 4729 हेड कांस्टेबलों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। इन सभी कांस्टेबलों को प्रमोट करके सब इंस्पेक्टर बनाने के ऐलान किया गया है। पूरी रिपोर्ट

लंबे समय से प्रमोशन की राह तक रहे थे कई हैड कांस्टेबल (फाइल फोटो)
लंबे समय से प्रमोशन की राह तक रहे थे कई हैड कांस्टेबल (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी संख्या में राज्य के हेड कांस्टेबलों को चुनावी साल में दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने यूपी पुलिस के 4729 हेड कांस्टेबलों प्रमोशन देकर सबइंस्पेक्टर बनाने का ऐलान किया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को सबइंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किये गये हेड कांस्टेबलों की सूची भी जारी कर दी गई है।

बता दें कि राज्य के कई हेड कांस्टेबल वर्षों से प्रमोशन की राह तक रहे थे। पिछले माह ही 10 जुलाई को पुलिस भर्ती बोर्ड को इसके लिये प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद 4729 हेडकांस्टेबल को प्रमोशन के लिए उपयुक्त पाए जाने पर डीजीपी ने अनुमोदन किया। अब इनको प्रमोशन देने का ऐलान कर दिया गया है। प्रमोशन पाये हैड कांस्टेबलों की सूची जल्द ही यूपी पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक 6000 के करीब हेड कांस्टेबल की पदोन्नति की सूची बनाकर लखनऊ मुख्यालय भेजी गई थी। इसमें कुल 4729 हेड कांस्टेबल प्रमोशन पाकर सबइंस्पेक्टर बने हैं। प्रोन्नति के दौरान का कैरेक्टर रोल अहम रहा। उसी आधार पर उनका प्रमोशन हुआ है। सजा पाने वाले सिपाहियों का प्रमोशन रुक गया है।










संबंधित समाचार