सीएम योगी तीन दिन की मॉरीशस यात्रा पर रवाना

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी तीन दिन की यात्रा पर मॉरीशस के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरे के दौरान सीएम योगी मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे। सीएम योगी की यह यात्रा ठीक ऐसे समय में हो रही है, जब भाजपा राज्य निकाय चुनावों में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है।

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी तीन दिन की यात्रा पर मॉरीशस के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरे के दौरान सीएम योगी मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे। 

सीएम योगी मॉरीशस के दौरे में उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, प्रमुख सचिव,सूचना अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल भी गये हैं।

यूपी में निकाय चुनावों को लेकर भाजपा अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने वाली है। सीएम योगी ने मंगलवार के प्रदेश भाजपा मुख्यालय में नेताओं के साथ लंबी मीटिंग की, जिसमें निकाय चुनावों की रणनीलि और प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा की गयी। अब सीएम की अनुपस्थिति में ही भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। हांलाकि सीएम योगी का मॉरीशस दौरे का कार्यक्रम पहले से ही तय था। 
 










संबंधित समाचार