Medical Colleges in UP: योगी सरकार यूपी के इन जिलों में इसी माह खोलेगी 9 नए मेडिकल कॉलेज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में इसी महीने राज्य में 9 नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। पीएम मोदी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये किन-किन जिलों में खुलेंगे ये मेडिकल कॉलेज

यूपी में 9 नये मेडिकल कॉलेज खोलेगी योगी सरकार (फाइल फोटो)
यूपी में 9 नये मेडिकल कॉलेज खोलेगी योगी सरकार (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश को योगी सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं समेत संबंधित इंफ्रास्ट्रकचर को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा ऐलान किया है। यूपी सरकार ने राज्य में इसी महीने 9 नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इन मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि इसके लिये अभी किसी तिथि को घोषणा नहीं की गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब उत्तर प्रदेश में एक साथ इतनी संख्या में मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को यह अहम घोषणा की। यूपी चिकित्सा शिक्षा विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार राज्य के जिन जनपदों को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिलने वाला है, उनमें देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर शामिल है। इन सभी 9 जिलों में इसी माह नए कॉलेज खोले जाएंगे।

चिकित्‍सा शिक्षा विभाग का कहना है कि नये मेडिकल कॉलेज राज्य की मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली में एक नया आयाम जोड़ेंगे। कुल 450 से अधिक संकाय सदस्यों में से लगभग 70 प्रतिशत की पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की गई है। इन मेडिकल कॉलेज की स्‍थ‍ापना का उद्देश्‍य है कि मरीजों को इलाज के लिए अलग अलग जिलों में भटकना न पड़े।

सरकार के मुताबिक, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ नये मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिलों में जाने से रोकने के लिए प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। 










संबंधित समाचार