उन्नाव रेप कांड: पीड़िता के चाचा को हाईकोर्ट से मिली एक दिन की शार्ट टर्म बेल

उन्‍नाव रेप केस में पीड़िता के चाचा को एक दिन का शॉर्ट टर्म बेल मिली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने परिजनों की याचिका पर रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए पीड़िता के चाचा को एक दिन की बेल दी है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 July 2019, 2:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उन्‍नाव पीड़िता के चाचा को पत्‍नी का अंतिम संस्‍कार करने के लिए एक दिन की शॉर्ट टर्म बेल दी है। बेल (करावकाश) की मियाद बुधवार सुबह से शुरू होगी।

गौरतलब है कि 28 जुलाई को एक्सीडेंट में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने चाची के अंतिम संस्कार के लिए चाचा के लिए बेल की मांग की थी। इसको लेकर परिजनों ने मंगलवार सुबह केजीएमयू के सामने धरना भी दिया।

सभी मुकदमे वापस लेने की मांग

आज पीड़िता के परिवार ने ट्रामा सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर चाचा को बेल पर रिहा करने की मांग की। उनकी मांग थी कि जब तक चाचा को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक दाह संस्कार नहीं होगा। साथ ही उन्होंने चाचा पर सभी मुकदमे वापस लेने की भी मांग की। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पीड़िता के चाचा को एक दिन की बेल दी है। पीड़िता के चाचा पर हत्या के तीन केस दर्ज हैं।

Published :