UP BEd 2021: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को राहत, बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि

उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिये आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के यह खबर राहत देने वाली है। दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन की अंतिम तीथि बढ़ा दी गई है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये पूरा विवरण

Updated : 16 March 2021, 11:32 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 के लिये आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को यह खबर राहत देने वाली है। उत्तर प्रदेश में दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिये लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन की अंतिम तीथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार बिना विलंब शुल्क अब 24 मार्च तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकेंगे। 

बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान, लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह घोषणा की है। राज्य में विभिन्न संस्थानों में दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन की आखिरी तारीख पहले 15 मार्च तय की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 24 मार्च कर दिया गया है। 

इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया है। उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ अब 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं, पहले यह तारीख 22 मार्च निर्धारित थी। माना जा रहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि बढाये जाने का फायदा कई छात्रों को मिलेगा। 

Published : 
  • 16 March 2021, 11:32 AM IST

Advertisement
Advertisement