बड़ी खबर: यूपी के इन आईपीएस अफसरों की हो सकती है केन्द्र सरकार में तैनाती, देखिये लिस्ट

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जल्द ही दिल्ली में तैनाती मिल सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी से दिल्ली आ सकते हैं कुछ आईपीएस
यूपी से दिल्ली आ सकते हैं कुछ आईपीएस


नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से जुड़े कुछ अफसरों को जल्द उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने का मौका मिल सकता है। यूपी में तैनात ऐसे एक दर्जन आईपीएस अफसरों के नाम की सूची तैयार हो चुकी है, जिन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनाती मिल सकती है। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा यूपी सरकार से ऐसे आईपीएस अफसरों की सूची मांगी गई थी, जिनको केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली बुलाया जा सकता है। यूपी पुलिस महानिदेशक द्वारा सरकार की संस्तुति के बाद राज्य में तैनात 12 आईपीएस अफसरों की सूची तैयार कर ली गई है और जिसे अब दिल्ली भेजा जा चुका है। 

यूपी से दिल्ली के लिये भेजे गये इन सभी 12 आईपीएस अफसरों के खिलाफ किसी तरह की जांच या कार्यवाही भी लंबित नहीं है। इन अफसरों में 1990 और 1993 बैच के दो-दो आईपीएस अफसर शामिल हैं, बाकी अन्य बैच के अफसर है। 

इन नामों पर अंतिम मुहर केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में लगाई जायेगी। अब देखने वाली बात ये होगी की आखिर इन 12 अफसरों में दिल्ली आने का मौका कितने अफसरों को मिल पाता है। 










संबंधित समाचार