शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की पिटाई

डीएन ब्यूरो

शिक्षक दिवस के मौके पर आज लखनऊ में शिक्षकों को तोहफे के रूप में पुलिस की लाठियां मिलीं। विधानसभा का घेराव करने पहुंचे शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं।

शिक्षकों पर लाठीचार्ज करती पुलिस
शिक्षकों पर लाठीचार्ज करती पुलिस


लखनऊ: शिक्षक दिवस के मौके पर जहां एक तरफ पूरे देश में शिक्षकों को सम्मानित किया गया, वहीं राजधानी लखनऊ में शिक्षकों को तोहफे के रूप में पुलिस की लाठी मिली। यूपी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी समेत 5 ने उपचुनाव के लिये दाखिल किया नामांकन

शिक्षकों को मारती पुलिस

यह भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर पीएम मोदी ने दी डॉ एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि

शिक्षा प्रेरक संघ के सैकड़ों शिक्षकों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा छेड़ा। तीन साल से वेतन ना मिलने से नाराज शिक्षक विधानसभा का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन जमकर लाठियां बरसाईं।

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ और सीएम योगी ने किया लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन

घायल हुये कई शिक्षक

विधानसभा का घेराव के दौरान हुये लाठीचार्ज में कई शिक्षक जख्मी हो गये। शिक्षा प्रेरक संघ के कुछ कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया।
 










संबंधित समाचार