सपा सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ी, कोरोना के चलते ऑक्सिजन लेवल गिरा, ICU में शिफ्ट

डीएन ब्यूरो

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई है। उनका ऑक्सजिन लेवल काफी गर गया है, जिसके बाद उन्हें आसीयू में शिफ्ट किया गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आजम खान को कल लखनऊ के मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट (फाइल फोटो)
आजम खान को कल लखनऊ के मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट (फाइल फोटो)


लखनऊ: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ती जा रही है। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक इलाज के लिये लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती आजम खान के आक्सिजन लेवल में गिरावट है, जिसके बाद अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। आजम खान के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

सीतापुर जेल में बन्द आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर वहां के प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे अब्दुल्लाह को रविवार की रात लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक मेदांता हॉस्पिटल की आठवीं मंजिल पर बने कोरोना वार्ड में क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीयू) विभाग के डॉक्टरों की टीम की निगरानी में आजम खान का उपचार चल रहा है। 

सोमवार को आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिर गया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। 










संबंधित समाचार