लखनऊः सरकार की नाक के नीचे अपराधी फिर बेखौफ, मर्डर और डकैती की घटनाओं से हिली राजधानी

डीएन संवाददाता

राजधानी लखनऊ में एक हफ्ते के अंदर मर्डर और डकैती की दूसरी बड़ी वारदात सामने आई। मलिहाबाद पुलिस पिकेट से मात्र 500 मीटर दूरी पर डकैतों ने सरावां गांव में एक घर में घुसकर लूटपाट किया और गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना के बाद योगी आदित्यनाथ के मिशन एनकाउंटर पर भी सवालिया निशाना उठने लगे हैं।



लखनऊः अभी बनियाखेड़ा में पिछले सप्ताह हुए डकैती और हत्याकांड का मामला खत्म भी नही हुआ था कि अब मलिहाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सरावां गांव में डकैतों के वारदात ने सनसनी मचा दी है। इस वारदात ने प्रदेश की योगी सरकार के सुरक्षा संबंधी दावों की पोल खोल दी है। यहां बेखौफ डकैतों ने गांव में एक घर में घुसकर दो व्यक्तियों को गोली मार दी और लाखों रुपयों की लूटपाट करके फरार हो गए। इस घटना में श्यामू नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि छत्रपाल यादव बुरी तरह से घायल हो गया है।

मौके पर पहुंचे आईजी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक टीम मलिहाबाद पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों के दिलों में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना की जानकारी देते हुए मुन्नी देवी ने बताया कि उनके घर से पासपोर्ट, पैनकार्ड, एटीएम सहित 5 लाख रुपए का जेवर और 5000 रुपए की नगदी ले गए।

इसके बाद बदमाशों ने श्यामू की हत्या कर दी। बदमाशों ने श्यामू की हत्या करने के बाद छत्रपाल यादव के घर में दाखिल हुए और उसे गोली मार दी। छत्रपाल की उम्र लगभग 65 वर्ष है और ट्रामा सेंटर में नाजुक हालत में उनका इलाज काराया जा रहा है। 










संबंधित समाचार