लखनऊ: जन्माष्टमी के मौके पर सुरक्षा चाकचौबंद, यूपी पुलिस बरतेगी अतिरिक्त सावधानी

कृष्‍ण जन्माष्टमी को लेकर प्रदेश भर में 150 कंपनी पीएसी, 15 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी। साथ ही पुलिस थानों और ऑफिस में जन्माष्टमी का त्‍योहार शालीनता से मनाने के निर्देश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2019, 6:19 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कल जन्माष्टमी के मौके पर प्रदेश भर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही जिन रास्तों से जन्माष्टमी का जुलूस निकलता है। वहां अतिरिक्त बल को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

ये जानकारी आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने दी|उन्होंने कहा की पुलिस की ओर से जन्माष्टमी को देखते हुए तैयारिया पूरी कर ली गयीं हैं। साथ ही पुलिस थानों में पूरी शालीनता से जन्माष्टमी के त्यौहार को मनाने के निर्देश पुलिस कर्मचारियों को जारी किये गए हैं।