Schools Reopens in UP: यूपी में इन नियमों और शर्तों के साथ खुले स्कूल, 9 से 12 तक के छात्रों में दिखा उत्साह

कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिये आज से स्कूल खुल गये हैं लेकिन इस दौरान कई शर्तों का पालन करना भी अनिवार्य है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 August 2021, 1:52 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के कम होते मामलो के साथ यूपी की योगी सरकार ने राज्य में स्कूलों को सशर्त खोलने का आदेश दिया था, जिसके बाद आज से राज्य में स्कूलों को खोल दिया गया। आज यानि सोमवार से राज्य में माध्यमिक स्कूल खोले गए हैं। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये शैक्षणिक कार्य शुरू हो गया है। लेकिन इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन करने की शर्तें रखीं गई है, जिनका छात्र और स्कूलों द्वारा बखूबी पालन किया जा रहा है। 

कोरोना नियमों मसलन फेस मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग, सैनेटाइजेश आदि नियमों का पालन करने वालों को ही स्कूलों में प्रवेश दिया गया है। पहले दिन  लगभग हर स्कूल के छात्रों में कक्षाएं शुरू होने से उल्लास देखा गया। कक्षाओं में भी कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जा रहा है।  

उत्तर प्रदेश में सोमवार से राजधानी लखनऊ से साथ ही सभी जिलों में कक्षा नौ से 12 के छात्र-छात्राओं की स्कूल में पढ़ाई शुरू हो गई है। अभी तक ऑनलाइन मोड में करीब सात महीने से पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं अब ऑफलाइन मोड में शिक्षा ग्रहण करेंगे। सभी जिलों में अभी एक सत्र में शिक्षण का कार्य शुरू किया गया है। कहीं पर सुबह आठ बजे से और कही पर 7:30 बजे से स्कूलों को खोला गया है। 

Published : 
  • 16 August 2021, 1:52 PM IST

Advertisement
Advertisement