यूपी की बड़ी खबर: गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज संजय प्रसाद को दिया गया, अवनीश अवस्थी हुए रिटायर

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी रिटायर हो गये हैं। गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज संजय प्रसाद को दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अवनीश अवस्थी हुए रिटायर
अवनीश अवस्थी हुए रिटायर


लखनऊ: संजय प्रसाद को उत्तर प्रदेश के गृह विभाग का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है। अभी तक यह विभाग अपर मुख्य सचिव पद पर रहे आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी के पास था, जो आज रिटायर हो गये।

संजय प्रसाद 1995 बैच के आईएएस अफसर हैं और इस समय प्रमुख सचिव के पद पर तैनात हैं। संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है।

1995 बैच के आईएएस अफसर हैं संजय प्रसाद

इससे पहले इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि अवनीश कुमार अवस्थी को एक्सटेंशन दिया जा सकता है। लेकिन 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी 37 साल की सेवा के बाद सरकार ने सेवा विस्तार के बजाये अपर मुख्य सचिव गृह के पद से रिटायरमेंट दे दिया।

जानिये कौन हैं संजय प्रसाद

आईएएस संजय प्रसाद मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला है। 

23 मई 1971 को जन्मे संजय प्रसाद की शुरुआती शिक्षा बिहार में हुई। उन्होंने जियोग्राफी में प्रथम श्रेणी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। सिविल सर्विस की परीक्षा में 1995  बैच में सफलता मिली। 

यूपी में विभिन्न जगहों और पदों पर कार्य कर चुके संजय प्रसाद की प्रतिनियुक्ति केंद्र में भी हुई। वे केंद्र में साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे। इसके बाद वे रक्षा मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी डिफेंस प्रोडक्शन बनाए गए। करीब साढ़े तीन साल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद वे 2019 में फिर होम कैडर यानी यूपी में वापस लौटे। 

केंद्र से यूपी लौटने पर उनको राज्य में सचिव इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट बनाया गया। संजय प्रसाद को सीएम योगी का करीबी माना जाता है। 










संबंधित समाचार