लखनऊ: रिटायर्ड जज की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत

यूपी के लखनऊ में गुरुवार को महिला के इमारत से गिरने की घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2024, 9:22 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पीजीआई इलाके में रहने वाली सेवानिवृत्त जज (Retired judge) की बेटी की बुधवार को अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर (Falling) संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Dead) हो गई। पिता ने दामाद पर रुपये के लालच में बेटी को धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी की है। मृतका की पहचान प्रीती (42) द्विवेदी के रुप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार गोमतीनगर के विशेषखंड निवासी सेवानिवृत्त जज शारदा प्रसाद तिवारी ने बेटी प्रीती (42) की शादी नवंबर 2012 में पीएनबी में कार्यरत लॉ आफिसर रवींद्र कुमार द्विवेदी से की थी। प्रीती के दो बेटे हैं। वह मौजूदा समय में पीजीआई के वृंदावन स्थित अरावली एन्क्लेव अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट नंबर 404 में रह रहीं थीं।

लोन की बड़ी रकम चुकाने को करता था प्रताड़ित 

मृतका के पिता शारदा प्रसाद तिवारी ने बताया कि दामाद ने अरावली अपार्टमेंट में दो साल पहले 80 लाख रुपये लोन लेकर फ्लैट खरीदा था। वह बेटी पर लोन की रकम अदा करने के लिए दबाव डालकर उसे प्रताड़ित करता था। मंगलवार को बेटी ने फोन कर बताया था कि पति रवींद्र उसे परेशान कर रहे हैं।

इस पर वह पत्नी संग बेटी के फ्लैट पहुंचे थे। आरोप है कि यहां दामाद ने उनके साथ मारपीट भी की।

पिता ने बताया कि बेटी, पति से अलग नहीं होना चाहती थी। इसलिए वह दामाद की मांगें पूरी भी करते थे। 80 लाख के ऋण आदयगी के लिए प्रीती ने पिता से उनके नाम पर खरीदा गया गोमतीनगर विस्तार का प्लाट बेचकर पति को रुपये तक देने की बात कही थी।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि शारदा प्रसाद तिवारी ने दामाद पर बेटी को 10वीं मंजिल से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही तहरीर के आधार पर जांच जारी है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com