लखनऊ: केजीएमयू में चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं, वेतन को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर, मरीज परेशान

राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मंगलावार को स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह चरमरा गई है। मरीजों समेत उनके परिजनों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें आखिर क्यों हड़ताल पर गये डाक्टर्स

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2018, 1:33 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पीजीआई के समान वेतन और भत्ते की मांग को लेकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गये हैं, जिससे यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह चरमरा गई है। मरीज और उनके परिजन परेशान हैं। 

 

 

रेजिडेंट्स डॉक्टरों की हड़ताल के कारण अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा देखी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी यह नाकाफी साबित हो रही है। हड़ताल से घबराए केजीएमयू प्रशासन ने रेजिडेंट डॉक्टरों को वार्ता के लिए भी बुलाया, लेकिन फिलहाल कोई हल नहीं निकल सका है। 

केजीएमयू में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण कई मरीज हुए बेहाल है। वहां भर्ती मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।