

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश ने खोली सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है। बारिश के कारण विधानसभा परिसर में लबालब पानी भर गया। सीएम योगी आदित्यनाथ को गेट नंबर 1 से निकाला गया। लखनऊ का हजरतगंज बारिश से तालाब बन गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लखनऊ में बारिश के कारण विधानसभा परिसर में पानी घुसा गया। विधानसभा मुख्य भवन के अंदर भी पानी घुस गया। विधानसभा के गेट नंबर 7 पर जलभराव हो गया। पानी भरने की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ को गेट नंबर 1 से निकाला गया।
बारिश के कारण लखनऊ में पड़ रही उमस लोगों को राहत मिल गई। बुधवार को तेज हवाओं के साथ ही झमाझम हुई। बारिश में लोगों के चेहरे को खिला दिया। कड़ाके की धूप और तपिश भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे, सबसे ज्यादा समस्या बच्चों को इस उमस भरी गर्मी से हो रही थी। बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को राहत मिली।
दोपहर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया और लोग मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। लेकिन जलभराव के कारण आफतों का दौर भी शुरू हो गया।