लखनऊ: सोशल मीडिया पर बरतें सावधानी, अब यूपी पुलिस करेगी आपकी निगरानी

डीएन संवाददाता

सोशल मीडिया पर यदि आप भी भड़काऊ और आपत्तिजनक संदेश भेजते हैं तो आपको अब सावधान हो जाने की जरूरत है। यूपी पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी। इसके लिये पुलिस ने एक खास प्रकोष्ठ का भी गठन कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट



लखनऊ: सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में लोगों के बीच वैमनस्यता फैलाने वाले शरारती लोगों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल का गठन किया है। यह सेल गलत और भड़काऊ संदेशों की निगरानी करेगा। यह जानकारी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बंद नोटों को खपाने और बदलने का काम अब भी जारी, 31 लाख के साथ धरा गया आरोपी 

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि ग्रुप एडमिन की यह जिम्मेदारी है कि जो भी व्यक्ति भड़काऊ संदेश भेजता है। उसको ग्रुप से बाहर करें और इसकी जानकारी पुलिस को दें। वहीं इस बाबत लखनऊ पुलिस ने डिस्क्लेमर भी जारी कर लोगों को सचेत कर दिया है। इस तरह के आरोपों में आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्यवाही की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: संविधान का निरादर करने वालों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, कहा- सख्त कार्यवाही करे सरकार 

बकरीद के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आगामी 22 अगस्त को पड़ने वाले बकरीद त्यौहार के मद्देनजर लखनऊ के सभी प्रमुख सड़कों चौराहों पर फोर्स की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं, साथ ही क्यूआरटी, रैपिड एक्शन फोर्स सहित सीओ स्तर के अधिकारियों की भी अलग से टीम बनाई गई है, जो किसी भी स्थिति में मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल करने का काम करेगी। लखनऊ एसएसपी ने बताया कि इस बारे में धर्म गुरुओं से भी बातचीत की जा चुकी है। 
 










संबंधित समाचार