लखनऊ: बंद नोटों को खपाने और बदलने का काम अब भी जारी, 31 लाख के साथ धरा गया आरोपी
नोटबंदी के दौरान सरकार द्वारा बंद किये गये भारतीय नोटों को बदलने और खपाने का काम अब भी जारी है। पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का पर्दाफाश कर 31 लाख के पुराने नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूरी खबर..
लखनऊ: सरकार द्वारा बंद किये गये पुराने भारतीय नोटों को खपाने का काम आज भी जारी है। नेपाल में इन नोटों को बदलने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। मड़ियांव पुलिस ने एक ऐसे ही मामले का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी दो बड़े अफसरों के लिये यह काम कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक मड़ियांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान 31 लाख रूपये के पुराने नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले को उजागर किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जानकीपुरम निवासी राम चन्द्र मिशन के सेवादार के रूप में की गयी, जो दो अफसरों के नोटों को बदलने के लिये नेपाल जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
Crime in Lucknow: लखनऊ में घर के बाहर खेल रही 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, हैवान पड़ोसी गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि बरामद नोट पावर कारपोरेशन के मैनेजर और पीडबल्यूडी के एक इंजीनियर के है, जो नोटों को ठिकाने लगाने के लिये आरोपी को नेपाल भेज रहे थे। इस काम के लिये आरोपी को भी मोटी रकम देना किया गया था।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है, पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद इस तरह के कई अन्य मामलों से पर्दा उठेगा।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: लखनऊ में फर्जी मार्कशीट और सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत चार गिरफ्तार