

अमौसी एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, रनवे की मरम्मत की वजह से नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर अब 21 मार्च से रनवे की मरम्मत के समय में कटौती की जा रही है, जिससे रनवे 8 के बजाए सिर्फ 6 घंटे ही बंद रहेगा। ऐसे में एयरपोर्ट से 16 फ्लाइट बढ़ जाएंगी, जिससे दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलूरू रूट वालों को राहत मिलेगी।
दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई बंगलूरू रूट वालों को राहत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एयरपोर्ट से जुड़े सूत्र बताते हैं कि एयर इंडिया, इंडिगो,विस्तारा आदि एयरलाइंस की सेवाएं बढ़ाई जाएंगी। इसमें दिल्ली रूट के लिए छह, मुंबई के लिए तीन, हैदराबाद के लिए दो, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर के लिए एक-एक उड़ान बढ़ेगी।
सीएम योगी ने समय में कटौती करने को कहा
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली मार्च से रनवे की मरम्मत चल रही है। साथ ही यहां पर समानांतर टैक्सीवे भी बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य की वजह से सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रनवे बंद किया जा रहा है। इस दौरान विमान सेवाएं बंद रहती हैं। लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रनवे बंद करने के समय में कटौती करने के लिए कहा था।
इसके बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने 21 मार्च से रनवे बंद रखने का समय कम करने के निर्देश दिए। अब यह 15 जुलाई तक छह घंटे (सुबह 11 से शाम पांच बजे तक) ही बंद रहेगा। इससे दो घंटे अतिरिक्त विमान सेवाएं संचालित हो सकेंगी।