यूपी बोर्ड के स्कूलों में अगले सत्र से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम
यूपी बोर्ड के स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कराने की कवायद काफी दिनों से जारी थी। देश के अन्य बोर्डों में एनसीईआरटी को शुरू कराने की बात की जा रही है लेकिन यूपी में अब इसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से यूपी बोर्ड के 25 हजार से अधिक स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू होगा। इलाहाबाद स्थित बोर्ड मुख्यालय को यह आदेश मिल गया है। इस आदेश के मुताबिक 2019 में कक्षा 9 और 11 में भी एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
NCERT न्यू गाइडलाइंस: प्री स्कूल में बच्चों की लिखित या मौखिक परीक्षा नहीं होनी चाहिए
यूपी बोर्ड के स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कराने की कवायद काफी दिनों से जारी थी। देश के अन्य बोर्डों में एनसीईआरटी को शुरू कराने की बात की जा रही है लेकिन यूपी में अब इसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
छात्रों के लिये जरूरी खबर, एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों को लेकर पढ़ें ये बड़ा अपडेट
बोर्ड मुख्यालय को यह आदेश अब मिल गया है। बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति को आदेश भेज दिया गया है। हालांकि अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि 2019 में 9वीं और 11वीं कक्षाओं में किन-किन विषयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम शुरू होगा।