लखनऊ: एमएलसी लाल बिहारी यादव बने विधान परिषद में सपा के नेता प्रतिपक्ष

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी। एमएलसी लाल बिहारी यादव को विधान परिषद का नेता सदन बनाया गया है। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

लाल बिहारी यादव बने विधान परिषद में सपा के नेता प्रतिपक्ष
लाल बिहारी यादव बने विधान परिषद में सपा के नेता प्रतिपक्ष


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद के मानसून सत्र से पहले समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी। एमएलसी लाल बिहारी यादव को विधान परिषद का नेता सदन बनाया गया है। इसके साथ ही मुख्य सचेतक तक और सचेतक के नाम की भी घोषणा की है। बताते चलें कि 29 जुलाई से यूपी विधानसभा और विधान परिषद का मानसून सत्र शुरू होगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक विधान परिषद में लाल बिहारी यादव सपा दल के नेता हैं। वहीं बीते दिनों हुए 13 पदों पर चुनाव के बाद विधान परिषद में समाजवादी पार्टी की सीटों की संख्या बढ़कर 10 हो गई, जोकि नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए आवश्यक सीटों की संख्या है। सपा ने सचेतक पद के लिए आशुतोष सिन्हा और उप नेता जासमीर अंसारी के नाम की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सपा के नेता विपक्ष की कमान संभालने जाने वाले लाल बिहारी यादव शिक्षक दल के नेता भी रह चुके हैं, जो लंबे समय से शिक्षकों के संघर्ष से जुड़े मुद्दे को उठाते रहे हैं। लाल बिहारी यादव ने साल 2004 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का गठन किया था। यह संघ वित्त विहीन था। लाल बिहारी यादव आजमगढ़ जिले के विशनपुर गांव के मूल निवासी हैं जो मौजूदा समय में आजमगढ़ के राधा कृष्ण इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं।










संबंधित समाचार