आम महोत्सव में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, कहा योगी सरकार में बढ़ा आम का एक्सपोर्ट, देखिये खास बातचीत

राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित हो रहे आम महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से की खास बातचीत।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2024, 9:58 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित हो रहे आम महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से की खास बातचीत।

दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार हुए आम महोत्सव में 50000 से अधिक लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से शिरकत की वहीं बीते साल 30000 लोग आम महोत्सव में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने की वजह से विदेश में आम का एक्सपोर्ट अधिक बढ़ गया हैं।

वहीं इसकी टेस्टिंग के लिए प्रदेश सरकार अलग-अलग जगह पर लैबोरेट्री की स्थापना भी कर रही है। आम और अन्य खाद्य पदार्थों के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी की वजह से किसानों को भी इसका सीधा लाभ मिल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज लखनऊ के लोहिया विधि विश्वविद्यालय में हुई भाजपा की बैठक के बारे में बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो निरंतर होती रहती है।

वही जब उनसे पूछा गया कि इस बार भाजपा की कम सीट आई हैं इसका क्या कारण रहा तो उन्होंने बताया कि भाजपा का वोट प्रतिशत उतना ही है और सबसे ज्यादा सांसद विधायक व अन्य चुने हुए प्रत्याशी भाजपा के पास ही है इसके अलावा सबसे अधिक राज्यों में भाजपा के फॉलोअर और भाजपा शासित सरकार हैं।

Published :