लखनऊ: 29 जुलाई से शुरू हो सकता है प्रदेश का विधानमंडल सत्र, अखिलेश यादव के इस्तीफे का बाद नेता प्रतिपक्ष का पद खाली
उत्तर प्रदेश विधानमंडल 29 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस बार सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद नेता प्रतिपक्ष का चुनाव भी दोबार होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश विधानमंडल का पहल सत्र 29 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। सत्र की तैयारियां इसी तिथि के अनुसार की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: सपा नेताओं ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मूल मंत्र, विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव अभी तक सदन में नेता प्रतिपक्ष थे। बीते लोकसभा चुनाव में वह कन्नौज सीट से सांसद चुन लिए गए हैं। साथ ही उन्होंने करहल ही अपनी सीट से इस्तीफा भी दे दिया है। सपा ने अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुनाव है। सदन के शुरू होने के पहले नेता प्रतिपक्ष का चुनाव होना भी बाकी है।
यह भी पढ़ें |
मन की बात करने वालों ने कोई काम नहीं किया: अखिलेश यादव
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल से करीब एक हफ्ता पहले यानि 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र भी प्रारंभ हो रहा है। वहीं संसद सत्र के हंगामेदार होने के साथ यूपी विधानमंडल का सत्र भी हंगामे से भरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।