

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। चुनाव में आरक्षण कि स्थिति भी साफ हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये जिलेवार आरक्षण की स्थिति
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। पंचायती राज विभाग द्वारा इस चुनाव में आरक्षण की स्थिति भी साफ हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये उत्तर प्रदेश में जिलेवार आरक्षण की स्थिति के बारे में
कुल सीटों पर आरक्षण का समीकरण
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट के इन पंचायत चुनावों में अनुसूचित जाति महिला के लिये 6 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 7 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग 13 सीटें आरक्षित हैं जबकि पूरे राज्य में 27 सीटें अनारिक्षत (सामान्य) है। जिलावार आरक्षण की स्थित निम्म तरह से हैं।
आरक्षित सीटें- जिलावार
अनुसूचित जाति महिला 6 : शामली, बागपत, लखनऊ, कौशांबी, सीतापुर, हरदोई।
अनुसूचित जाति 10 : कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मीरजापुर।
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 7 : संभल, हापुड़, एटा, बरेली, कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं।
अन्य पिछड़ा वर्ग 13 : आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकरनगर, पीलीभीत, बस्ती, संत कबीरनगर, चंदौली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर।
महिला 12 : कासगंज, फीरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़, कन्नौज, हमीरपुर, बहराइच, अमेठी, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र।
अनारिक्षत 27: अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, उन्नाव व भदोही।