

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आरक्षण की स्थिति अब साफ हो चुकी है। सरकार ने इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये उन जनपदों के बारे में जहां जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित होंगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की पूरी तैयारी में जुट गया है। सरकार ने अधिसूचना जारी करके पंचायत चुनाव में आरक्षण की स्थिति को भी साफ कर दिया है। हर तरह के आरक्षण से जुड़ी अधिसूचना के बाद संभावित उम्मीदवार अब चुनाव लड़ने और वोटों के समीकरण को समझने में जुट गया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, उन जनपदों बारे में जहां इन पंचायत चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनारक्षित होंगे।
अधिसूचना के मुताबिक यूपी में कुल 75 सीटों में से जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित यानी सामान्य रहेंगे। 12 सीट महिला और 27 सीटें ओबीसी के खाते में गई हैं। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष की 16 सीटें एससी में आरक्षित की गई हैं।
सरकार की अधिसूचना के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में इस बार पंचायत चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 27 सीटें अनारक्षित हैं।
अनारक्षित सीटों की सूची (जिला पंचायत अध्यक्ष)
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनारक्षित सीटों में गोरखपुर, महराजगंज, फतेहपुर, देवरिया, बलरामपुर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, प्रयागराज, कानपुर देहात, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, उन्नाव, भदोही तथा गौतमबुद्धनगर में जिला की सीट अनारक्षित हैं।
इसके साथ ही शामली, बागपत, कौशांबी, सीतापुर व हरदोई महिला के लिए आरक्षित हैं।