Uttar Pradesh: पंचायत चुनाव से पहले यूपी में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, कासगंज पुलिस ने दबोचे तीन तस्कर

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। तीन तस्करों की गिरोफ्तारी के साथ अवैध हथियारों का बड़ी जखीरा भी बरामद किया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर
पुलिस की गिरफ्त में हथियार तस्कर


कासगंज: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से ठीक पहले पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। कासगंज की पटियाली पुलिस ने तीन तस्करों की गिरफ्तारी के साथ अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया। आशंका है कि यह गिरोह अवैध असलहों की तस्करी के किसी बड़े गिरोह से जुड़ा हो सकता है। अवैध असलहों का यह जखीरा यूपी से दिल्ली ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार किये गये तीनों तस्करों से पुलिस पूछताछ जारी है।

बरामद हथियार

पंचायत चुनाव की आहट सुनते ही जिले में सक्रिय हुआ अवैध असलाह तस्कर गिरोह की सूचना पर पुलिस ने इस मामले के पर्दाफाश किया। तीन तस्करों द्वारा असलाहों का ज़खीरा दिल्ली सप्लाई के लिये ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पटियाली की दरियावगंज चौकी इंचार्ज ने टीम के साथ घेराबंदी कर अवैध हथियारों के साथ तीन तस्करों को दबोचा।

गिरफ्तार तस्करों के नाम आरिफ पुत्र खुर्शीद, नादिर पुत्र अली मोहम्मद, मोहम्मद आकिल पुत्र शाकिर है। तीनो असलाह तस्कर दिल्ली के रहने वाले हैं। 

तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 7 तमंचे 32 बोर, 5 पिस्टल 32 बोर, 10 कारतूस 315 बोर, 6 कारतूस 32 बोर बरामद किये। आरोपियों के कब्जे से हथियारों के जखीरे के साथ आईटेन की कार भी बरामद की गई। सभी को पाटियाली थाना क्षेत्र के अलीगंज तिराहे गिरफ्तारी किया गया। तीनों से पूछताछ जारी है। 










संबंधित समाचार