DN Exclusive: ब्लाक प्रमुखी के लिए पर्दे के पीछे से शतरंजी चाल शुरु, बीडीसी सदस्यों को पटाने का खेल

डीएन ब्यूरो

त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव यानि प्रधानी, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव परिणाम तो आए लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार अभी यह भी निर्णय नहीं ले पा रही है कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कब करायें?

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव कब करायें यह भी अधर में लटका है लेकिन इधर डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक ब्लाक प्रमुख पद के दावेदार अभी से बीडीसी से मिल उन्हें पटाने की कवायद शुरू कर दिए हैं। 

धानी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव तो देखने ही लायक था लेकिन मामला तब पेचीदा हो गया जब प्रमुख पद के दिग्गज दावेदार फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह की भयहू सरिता सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी गोपाल सिंह से 177 वोट से बीडीसी का चुनाव हार बैठीं और सीधे मुकाबले से बाहर हो गयीं।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बहुत बड़ी खबर- दस साल की लड़की के साथ बर्बरतापूर्ण गैंगरेप 

महदेवा से पूर्व रिटायर्ड शाखा प्रबन्धक कैलाश सिंह भी प्रमुख बनने का सपना सँजोये थे लेकिन वह भी बीडीसी का चुनाव हार गए। पूर्व प्रमुख रहे देवेन्द्र मोहन चौधरी स्यवं बीडीसी का चुनाव हार गए। अब प्रमुख पद के दावेदार के रूप में गोपाल सिंह मजबूत प्रत्याशी के रूप मे देखे जा रहे थे लेकिन अब सबकी निगाह टिकी है धानी ब्लॉक पर कि क्या विधायक अपने किसी खास को चुनाव जीता पायेंगे?

यह भी पढ़ें: चुनाव के बाद पुलिस महकमे में एसपी ने किया बड़ा फेरबदल, 21 पुलिस वाले स्थानानंतरित, नगर चौकी प्रभारी बदले गये 

लोगों मे चर्चा है कि विधायक अपने करीबी माने जाने वाले पूर्व प्रधान सिकन्दरा जीतपुर योगेन्द्र तिवारी को ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार कर दांव लगा सकते हैं। यद्यपि धानी में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए दो ही प्रत्याशी चर्चा में नजर आ रहे हैं। एक गोपाल सिंह दूसरे योगेन्द्र तिवारी। 

अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है।










संबंधित समाचार