लखनऊ: जेई के अभ्यर्थियों ने सीएम आवास के बाहर किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

जेई 2018 भर्ती के परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्रों का गुस्सा लखनऊ में फूट पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 July 2024, 4:03 PM IST
google-preferred

लखनऊ: जेई 2018 भर्ती के परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को छात्रों का गुस्सा लखनऊ में फूट पड़ा। छात्रों ने सीएम आवास के बाहर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इससे पहले भी छात्र बुधवार को पिकअप भवन पर भी प्रदर्शन किया था।

छात्रो का का कहना है कि भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर एक महीने पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून महीने में रिजल्ट जारी करने का भरोसा दिलाया था छात्रों का कहना है कि हम लोग आयोग के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए, पुलिस प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजा। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा अधिकारी हमारे भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं साथ ही सरकार से रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की।

Published : 
  • 11 July 2024, 4:03 PM IST