लखनऊ: दबंगों ने जमीन कब्जा करने के लिए बीएसएफ जवान के परिजनों से की मारपीट, पत्नी का गर्भपात

यूपी के सहारनपुर जिले के तारहेङी गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान अजय कुमार की जमीन पर कुछ दबंगो ने अवैध कब्जा कर लिया है। दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट भी की। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2018, 10:13 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के सहारनपुर जिले में बीएसएफ जवान अजय कुमार की जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए दबंगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की जाती है। यहां तक कि उनलोगों ने घर की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा, उनके साथ भी मारपीट की।

सैनिक ने पुलिस प्रशासन पर लगाया मिलीभगत का संगीन आरोप

यूपी के सहारनपुर जिले के तारहेङी गांव के रहने वाले सैनिक अजय कुमार बीएसएफ में बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात हैं। अजय ने यूपी प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि बीते 15 फरवरी को गांव के प्रधान ने पुलिस और लेखपाल के साथ मिलीभगत करके उनकी फसल लगी खेती पर ट्रैक्टर चलाकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया। वहीं विरोध करने पर सैनिक अजय कुमार के बुजुर्ग पिता और भाई को दबंगों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से मारा। पुलिस ने दबंगों की शिकायत पर पूरे परिवार के खिलाफ हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामले में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। इतना ही नहीं दबंगों ने उनके घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट भी की। 

सैनिक ने आरोप लगाया कि मामले की शिकायत सहारनपुर डीएम से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक की जा चुकी है। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बीएसएफ  जवान अजय कुमार ने बताया कि घटना के समय उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थी लेकिन पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने के कारण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि नवजात शिशु की मौत हो गई। बीएसएफ जवान ने सरकार से अपने लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। 

No related posts found.